प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत से यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि 3 मई को देश भर में लागू लॉक डाउन नहीं खोला जाएगा। हांलाकि इस बात के संकेत हैं कि लॉक डाउन 3.0 में कुछ छूट अवश्य दी जा सकती है, लेकिन फ़िलहाल जिन इलाक़ों को रेड ज़ोन में रखा गया है वहां किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

29 अप्रैल को दुनिया खत्म होने का दावा, जानें सच क्या है!

ख़बरों के अनुसार 3 मई को या उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से देश के लोगों को संबोधित कर सकते हैं, इस संबोधन में प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मद्देनज़र अलग अलग क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकज की घोषणा भी कर सकते हैं।

अपनी ही बनाई मिसाइल का शिकार हुआ तानाशाह किम जोंग, जूझ रहे है ज़िन्दगी और मौत के बीच

इसके अलावा ट्रेन, मेट्रो ट्रेन या सरकारी बस सेवाओं के खुलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकेत दिए हैं उनसे लगता है कि वो आर्थिक दबाव में फ़िलहाल लॉक डाउन खोलने के पक्ष में नहीं हैं।

Related News