29 अप्रैल को दुनिया खत्म होने का दावा, जानें सच क्या है!
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, इस बीच सोशल मीडिया पर दुनिया खत्म होने के कुछ झूठे मैसेज और वीडियो वायरल हैं, जिनके जरिए लगातार ये दावा किया जा रहा है कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में महाप्रलय आने वाली है, 29 अप्रैल को एक छुद्र ग्रह धरती से टकराने वाला है। उल्कापिंड धरती से टकराने पर दुनिया खत्म हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पृथ्वी के करीब आते हुए एक क्षुद्रग्रह दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि दुनिया 29 अप्रैल को खत्म हो जाएगी।
नासा के अनुसार एक क्षुद्रग्रह, जिसे आधिकारिक तौर पर 52768 (1998 OR2) कहा जा रहा है, वो 29 अप्रैल को लगभग 4 मिलियन मील की दूरी पर पृथ्वी के पास से गुजरेगा,1998 OR2 नाम का यह एस्टेरायड संभावित रूप से खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये विशाल आकार का है, लेकिन इससे पृथ्वी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. इससे डरने वाली कोई बात नहीं है।