हिन्दू धर्म में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई कमी नहीं है। उनके भक्त हर मंगलवार और शनिवार को पुरे सच्चे मन से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। अगर आप सच्चे मन से हनुमान जी की स्तुति करते हैं, तो आपके सभी कष्ट दूर हो जायेंगे। वैसे बहुत कम लोग जानते है, हनुमान जी भगवान शिव के रुद्रअवतार हैं।

मान्यता के अनुसार, शिव के रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म भारत की पावन भूमि पर ही हुआ था। चलिए आज जानते है, हनुमान जी का जन्म कहा हुआ था।

कहते है, हनुमान जी का जन्म झारखंड राज्य के गुमला जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर आंजन गांव की एक गुफा में हुआ था। इसलिए इसका नाम आंजन धाम रखा गया है। माता अंजनी का निवास स्थान होने की वजह से इस स्थान का एक नाम आंजनेय भी है।

Related News