कोरोना संक्रमण के बीच सीएम ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान 31 जुलाई तक.....
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की, ये एलान बुधवार को किया गया ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 11 और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा 591 हुआ, इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 445 नए केस सामने आए है,. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 15173 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को इलाज के बाद 484 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, अब तक राज्य में 9,702 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में डिस्चार्ज रेट 63.94 फीसदी है, 23 जुलाई तक कुल 4,20,277 टेस्ट किए जा चुके हैं और 24 जून को 9,489 टेस्ट किए गए, कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में 4,29,766 टेस्ट किए जा चुके हैं, प्रति दस लाख की आबादी पर 4,775 टेस्ट किए जा रहे हैं।