देशभर में अलग-अलग राजनीतिक दलों के घरों से छापेमारी की घटना सामने आ रही है हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सर पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी चर्चा का विषय बनी हुई थी अब इसके बाद एक और घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की घटना सामने आई है।आपको बता दें कि सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि कानून मंत्री मलय घटक के करीब 6 ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई और इसके साथ-साथ पांच परिसर कोलकाता में जबकि एक आसनसोल में उनका परिसर बताया जा रहा है वहां पर एक साथ सीधे द्वारा यह छापेमारी की गई है।सीबीआई अधिकारियों ने कोयला घोटाला मामले में पश्विम
बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर बुधवार
को छापेमारी की। इनमें से 5 परिसर कोलकाता में जबकि
एक आसनसोल में है। दरअसल, सीबीआई का आरोप है।
कि आसनसोल के पास अवैध कोयला खनन किया गया था
और कथित तौर पर ₹1,300 करोड़ का लेनदेन हुआ था।वहीं विपक्षी दल के नेताओं के घर पर छापेमारी को लेकर लगातार सरकार पर सवाल किए जा रहे हैं और लगातार विपक्षी दल सरकार को इसके लिए आरोप लगाते हुए कहते हैं कि सरकार अपने राजनीतिक फायदों के लिए विपक्ष के घरों पर छापेमारी कर रही है।

Related News