राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल जहाँ तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे। उनके साथ उनके छोटे भाई और ग्रैंड अलायंस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी थे।

तेजप्रताप की संपत्ति 5 साल में 83 लाख रुपए ही बढ़ी है। 2015 में उनके पास 2 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और इस बार 2 करोड़ 83 लाख रुपए।

5 साल में एक रुपए भी नहीं घटी गाड़ियों की कीमत
तेजप्रताप के पास दो गाड़ियां हैं। एक है सीबीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। दूसरी बीएमडब्ल्यू है जिसकी कीमत 29.43 लाख रुपए है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत 2015 के वक्त भी इतनी ही थी।

3 लाख से ज्यादा टैक्स जमा किया
तेजप्रताप ने 2016-17 में 6.79 लाख रुपए और 2017-18 में 6.90 लाख रुपए का टैक्ट भरा था। लेकिन, 2018-19 में 2.11 लाख रुपए का टैक्स ही जमा किया। जबकि, 2019-20 में 3.11 लाख रुपए का आईटीआर फाइल किया है।

तेजप्रताप पर 5 क्रिमिनल केस,

तेजप्रताप पर 5 मामले दर्ज बताए हैं। पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन का है। इसके अलावा उन पर आर्म्स एक्ट का मामला भी चल रहा है। इसके बाद एक मामला उनके तलाक का है और आखिरी मामला डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा का भी है।

Related News