भारतीय राजनीति से जुड़ी सटीक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।

दोस्तों, आपको बता दें कि अमेरिकी प्रतिबंध की चेतावनी के बावजूद भारत द्वारा रूस से एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदना और अब ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी उससे लगातार कच्चा तेल खरीदने से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन काफी नाराज है।

इस बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को धमकी दी है कि 4 नवंबर के बाद यदि कोई देश ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो उसके विरूद्ध वह कड़े कदम उठाने को तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि 4 नवंबर के बाद भी ईरान से कच्चे तेल का आयात करने वाले देशों को अमेरिका देखेगा। भारत और चीन जैसे देशों के बारे में सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हम उन्हें भी देखेंगे।

ईरान से तेल आयात को लेकर भारत की मंशा

अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भी ईरान से कारोबार जारी रखने की मंशा भारत ने स्पष्ट कर दी है। भारत की सरकारी तेल कंपनियां ईरान से 12.5 लाख टन कच्चा तेल आयात करने के लिए अनुबंध कर चुकी हैं। इसके लिए भगुतान अमेरिकी डॉलर नहीं बल्कि रूपए में करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि 4 नवंबर के बाद भी भारत का ईरान से तेल आयात जारी रहेगा, हांलाकि वह मात्रा घटा सकता है।

Related News