योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ ग़िरफ़्तार, अब जानिए क्या होगा उसके साथ

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लगातार जारी है, लॉकडाउन के चौथे चरण में जनता को काफी सहूलियतें भी दी गई हैं, दरअसल, यह छूट इसलिए दी गई है क्योंकि कोरोना के साथ ही साथ सरकारों को देश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर बनाए रखने के काम करने थे, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक नया आदेश आया है।

31 मई के बाद भी बढ़ सकता है लाॅकडाउन?, मिल रहे ये संकेत

अब सोमवार से राज्य में सभी सरकारी दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोले जाएंगे,सरकारी दफ्तरों को पचास फीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने का यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किया है।

आदेश के मुताबिक अब सरकार से संबंधित सभी कार्यालय खुलेंगे, इसके लिए 3 शिफ्ट में समय का आवंटन भी किया गया है, नई व्यवस्था के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 3 शिफ्ट में काम होगा।


इन तीन पालियों में होगा सरकारी दफ्तरों में काम

- सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक

- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक

- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक

Related News