जहां एक तरफ देश के दो राज्य हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नामांकन हो रही है। वहीं भारतीय वायुसेना की तरफ से एयरस्ट्राइक पर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है। अब सवाल ये है कि आखिरकार ऐसे समय में ये वीडियो जारी करने के पीछे क्या वजह हो सकती है।

वजह ये है कि जब बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई थी तो देश में लोकसभा चुनाव का माहौल था। तो उसका फायदा कहीं न कहीं चुनाव में देखने को मिला था। अब वायुसेना ने जब ये वीडियो जारी किया है तो हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। ऐसे में सवाल उठता है कि बालाकोट क्या एक बार फिर सियासी मैदान में चुनावी मुद्दा बनेगा?

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के सभी नेता अपनी-अपनी चुनावी रैलियों में एयरस्ट्राइक का जिक्र करते थे। बीजेपी को लोकसभा चुनाव में इसके फायदे का अंदाजा लगा सकते हैं कि मोदी ने 303 सीटों के साथ सत्ता में वापसी की।

Related News