मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार 80 करोड़ रुपये का अत्याधुनिक जेट विमान खरीदने जा रही है। राज्य सरकार पिछले सात महीने से किराए के विमान का इस्तेमाल कर रही है जिसके लिए वह पहले ही 13 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।

नए विमान की खरीद के लिए मध्य प्रदेश सरकार फरवरी में आने वाले बजट में राशि का प्रावधान करेगी। हालांकि विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया, "बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह।"

दिग्विजय सिंह का तंज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर भी था, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए लगभग 8,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक विमान प्राप्त किया था। केंद्र सरकार ने इस विमान को 2020 में ही खरीदा था।

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार का पुराना विमान सुपर किंग एयर बी-250 पिछले साल मई में ग्वालियर रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब से सरकार किराए के विमान का इस्तेमाल कर रही थी। अब मध्य प्रदेश सरकार ने एक नया विमान खरीदने का फैसला किया है, जिसके इस साल अप्रैल-मई में आने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश सरकार के पास 155-बी वन हेलीकॉप्टर भी है। इस हेलीकॉप्टर को सरकार ने साल 2011 में 59 करोड़ में खरीदा था। इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान के 3000 घंटे पूरे कर लिए हैं और अब इसकी सर्विसिंग होनी है। इस हेलीकॉप्टर की सर्विस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

नए जेट विमान के बारे में

नया विमान मध्य प्रदेश में सिर्फ पांच हवाई पट्टियों पर ही उतर सकेगा। नया विमान एक टर्बोजेट है, जिसकी रफ्तार 800 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ऐसे में इस विमान के उतरने के लिए हवाई पट्टी 4-5 हजार फीट की होनी चाहिए। फिलहाल सिर्फ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में ही ऐसी हवाई पट्टियां हैं। इसलिए राज्य की बाकी 27 हवाई पट्टियों के रनवे को भी बढ़ाया जाएगा।

Related News