पकड़ा गया सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का सच, खुलासा से आएगा राजनीति में भूचाल
रॉबर्ट वाड्रा को कौन नहीं जनता है ये प्रियंका गाँधी के पति है, बात करे रॉबर्ट वाड्रा की तो उनके बेहद करीबी एनआरआई कारोबारी सी. सी. थंपी गिरफ्तार कर लिया गया है। थंपी दुबई में रहकर भारत में कई डिफेंस डील सहित अन्य कई बड़े डील में दलाली का आरोपी है। वह भारत की कई लोकेशन पर काफी अवैध सम्पत्ति बना चुका है।
थंपी दुबई और शारजाह में रहकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। राबर्ट वाड्रा की लंदन की सम्पत्ति में भी संजय भंडारी और सी सी थंपी का नाम आया था। ED की टीम रॉबर्ट वाड्रा से NRI कारोबारी थंपी के बारे में कई बार पूछताछ कर रही है। और ईडी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है। यह जांच लंदन में 19 लाख पौंड की कीमत की प्रॉपर्टी से जुड़ी है।
ईडी ने वाड्रा से उनके सहयोगियों जगदीश शर्मा और यूएई के बिजनेसमैन सी सी थंपी व ट्रैवल एजेंट की डिटेल एवम उनकी विदेश यात्रा के दौरान उनके टिकटों और होटलों से जुड़े दूसरे खर्च के भुगतान के सबूत मांगे थे। ईडी ने वाड्रा के बैंक खातों का स्टेटमेंट भी मांगा था। अब ऐसा लग रहा है कि थंपी की गिरफ़्तारी से अब तमाम राज सामने आ सकते हैं