प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को रेलवे देगा यह खास सुविधाएं
बता दें कि जनवरी 2019 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने खास सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने में कोई समस्या ना हो, इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। इतना ही नहीं रेलवे विभाग ने प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें भी चलाने की योजना बनाई है। जनवरी 2019 में कुंभ मेले के समय रेलवे ने मेला सरचार्ज खत्म करने की बात कही है।
बता दें कि रेलवे ने केवल कुंभ मेले के लिए 41 परियोजनाएं शुरू की हैं। इन परियोजनाओं की लागत करीब 700 करोड़ रुपए है। इनमें से करीब 29 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं तथा बाकी परियोजनाएं जल्द ही पूरी होने वाली हैं। प्रयागराज जिले के विभिन्न स्टेशनों से करीब 800 विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है।
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मुताबिक, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चार बड़े अहातों का निर्माण किया गया है। इनमें करीब दस हजार तीर्थयात्रियों के लिए टिकट काउंटर, पानी के बूथ, वेंडिंग स्टॉल, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज क्षेत्र में पड़ने वाले 11 स्टेशनों से अनारक्षित रेलवे टिकटों की 15 दिन पहले से बुकिंग की इजाजत दी जाएगी। यात्रियों की भीड़ पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में शक्तिशाली सीसीटीवी कैमरे होंगे और सूचनाएं प्रदर्शित करने के लिए कई एलईडी स्क्रीन होंगी।