लॉकडाउन: एक बार फिर संबोधित कर सकते हैं PM मोदी , इस विषय पर होगा चर्चा
कोरोना के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन मंगलवार (14 अप्रैल) को खत्म होगा या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं, इस फैसले से पहले वह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मिली जानकरी अनुसार लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस बार इसे लेकर कई बदलाव भी लागू किए जाएंगे।
खबरों के अनुसार इस बार जरूरी सेवाओं को छोड़कर इंटरस्टेट मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा. स्कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा। लंबे लॉकडाउसन के कारण आर्थिक मंदी के चलते कुछ खास सेक्टरों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करते हुए रियायत दी जा सकती है।
बुधवार को आल पार्टी मीट में पीएम मोदी ने कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन को हटाना अभी संभव नहीं है, देश में स्थिति इस समय सोशल इमरजेंसी की तरह है। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रह जाएगी और लोगों को व्यवहारगत, सामजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में बदलावों को अमल में लाना होगा।