Exit Poll: इन तीन राज्यों में बीजेपी ने सभी को किया हैरान, एक बार फिर से बन सकती है सरकार
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एग्जिट पोल से यदि आप परीचित नहीं हैं तो बता दें कि देश भर में सर्वे के आधार पर चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। बात करें एग्जिट पोल के नतीजों की तो लगभग हर एजेंसी ने एनडीए की जीत की संभावना बताई है। आज हम उन तीन राज्यों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इस कारण एक फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। ये 3 राज्य सबसे अधिक चर्चा में हैं।
1. उत्तर प्रदेश
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के रिजल्ट्स पर सभी की निगाहें टिकी है और कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में जिसकी जीत होती है दिल्ली में भी उसी की सरकार बनती है। बात करें 2014 की तो उस साल यहाँ पर बीजेपी को 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली थी। एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है। News18-Ipsos Exit Poll सर्वे के अंसार यहाँ पर बीजेपी और उनके सहयोगी दल को 60-62 सीटों पर जीत मिलती है। दूसरी और गठबंधन को सिर्फ 17-19 सीटें ही मिलेगी।
क्या कहते हैं बाक़ी एग्जिट पोल?
टूडेज चाणक्यBJP- 65, गठबंधन- 13
TIMES NOW-VMRBJP- 58, गठबंधन- 20
India Today Axis My IndiaBJP-62-68, गठबंधन- 10-16
2. पश्चिम बंगाल
पश्चिमी बंगाल में भी बीजेपी के जीतने की संभावना काफी प्रबल है। अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने यहाँ कई रैलियां की है। एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो यहाँ के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। साल 2014 में बीजेपी को यहाँ केवल 2 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि टीएमसी ने 34 सीटों पर कब्ज़ा किया था। News18-Ipsos Exit Poll के अनुसार बीजेपी को यहाँ 3-5 सीटों पर जीत मिल सकती है।
क्या कहते हैं बाक़ी एग्जिट पोल?
टूडेज चाणक्यBJP- 18, TMC-23
TIMES NOW-VMRBJP- 11, TMC- 29
India Today Axis My IndiaBJP-19-23, TMC- 19-22
3. ओडिशा
ओडिशा के एग्जिट पोल के नतीजे भी काफी चौंकाने वाले हैं। 2014 में बीजेपी को ओडिशा में सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी लेकिन इस बार बीजेपी को यहाँ
काफी अधिक सीटें मिल सकती है। News18-Ipsos Exit Poll के सर्वे की मानें तो यहाँ पर बीजेपी को 6-8 सीटों पर जीत मिल सकती है।
क्या कहते हैं बाक़ी एग्जिट पोल?
टूडेज चाणक्यBJP- 14, BJD-7
TIMES NOW-VMRBJP- 12, BJD- 8
India Today Axis My IndiaBJP-15-19, BJD- 0