जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से हालात कुछ ठीक नहीं थे। अचानक से भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दमदार फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को खत्म कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस फैसले से हैरान हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की इतनी बड़ी जीत हासिल करने के बाद से एक बुरी खबर सामने आई है।

केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर को 2 भागों में बाँट दिया। जिनमें से एक जम्मू कश्मीर और दूसरा लद्दाख है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि लद्दाख बिना विधानसभा के ही केंद्र शासित प्रदेश होगा। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हालात सामान्य होते ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाते ही मोदी सरकार और बीजेपी के लिए बुरी खबर आ गयी है। दरअसल एबीपी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक एनडीए की सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर समर्थन देने से साफ मना कर दिया है।

Related News