इंटरनेट डेस्क। साल 2015 में नेपाल में विनाशकारी महाभूंकप आया, जिसके चलते लाखों की संख्या में नेपाली जनता सड़क पर आ गई। इतना ही नहीं हजारों लोगों की जिंदगी यह महाभूकंप लील गया। दुख की उस घड़ी में भारत सरकार ने इंडियन आर्मी के जरिए नेपाल को जो मदद दी, वह मानवता के लिए एक मिसाल है।

18 चिकित्सा यूनिटों के अलावा इंजीनियरिंग कार्य बल तथा भारतीय सेना की 16 एनडीआरएफ टीमों ने नेपाल के भूकंप पीड़ितों को कंबल, टेंट, भोजन और पानी की मदद मुहैया करवाई। भारतीय सेना के जवान इस भूकंप के दौरान पीड़िता की सेवा में दिन-रात लगे रहे।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इंडिया आर्मी और एयर फोर्स के जवानों ने जिन लोगों को जिंदगी बचाई उन्होंने कहा था कि भारत की सेना ने हमारी जिंदगी हमें सौगात में दी है। इस रेस्क्यू के दौरान भारतीय वायुसेना के करीब 10 विमानों तथा 10 हेलिकॉप्टर ने भूंकप पीड़ितों की मदद की थी।

सेना के इस बचाव तथा राहत अभियान के बाद नेपाल सरकार ने भारत को धन्यवाद देते हुए कहा था कि भारत ने हमारी ऐसे मदद की जैसे ब्लैंक चैक दे दिया हो उस पर चाहे जितना भर लो। भारतीय सेना के राहत अभियान को देखते हुए अन्य देशों ने भी अनुसरण किया।

नेपाल के तत्कालीन राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने कहा था कि इस भीषण महाभूंकप के बाद बतौर मदद ब्लैंक चैक के लिए हम भारत सरकार के प्रति आभारी हैं। भारतीय सेना और देश की सरकार ने हमारे लिए जो किया वह बहुत है।

Related News