एग्जिट पोल में बीजेपी-एनडीए की भारी जीत के अनुमान के बाद शेयर बाजार में काफी उछाल आया है और पूरा तख्ता पलट हो गया है। सोमवार को बीएसई में 1300 अंकों तक की बढ़त देखी गई। ये बढ़त अनिल अंबानी ग्रुप के लिए खुशियों की फुहार लेकर आई है। समूह की कई कंपनियों के शेयरों में 3 से 12 फीसदी तक का भारी उछाल देखा गया जो कि काफी समय के बाद हुआ है।

सभी चैनल्स पर एक्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जारी किया गया। इसके बाद से ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है।

शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स करीब 3 फीसदी चढ़ गया था। इसके बाद दिन में BSEमें 1300 अंकों तक की बढ़त हो गई। ये रिलायंस धीरू भाई अंबानी ग्रुप के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हुआ है और (ADAG) की कंपनियों के शेयरों में 4 से 12 फीसदी की बढ़ हुई है।

कारोबार के दौरान रिलायंस पावर में 11.72 फीसदी, रिलायंस कैपिटल के शेयर में 9.26 फीसदी, रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (RNAM) के शेयर में 9.96 फीसदी तक की बढ़त हुई , रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर 210 रुपये और रिलायंस कैपिटल के शेयर 125.60 फीसदी तक पहुंच गए।

हालांकि दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर चुकी रिलायंस कम्युनिकेशन को कोई फायदा नहीं हुआ और उनका शेयर 3.94 फीसदी गिरकर 1.95 रुपये तक पहुंच गई।

Related News