आपको बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी को सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे। इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने कई आतंकी ठिकानों का ध्वस्त कर दिया था।

इसके अगले ही दिन एलओसी के पास पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमानों को इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमानों ने खदेड़ा। इन लड़ाकू विमानों में मिग 21 बाइसन भी शामिल था, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन से R-73 मिसाइल दागी और देखते ही देखते ही पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया। हांलाकि पाकिस्तान ने इस हमले में लड़ाकू विमान एफ-16 के शामिल होने से इनकार किया, लेकिन भारत ने इसका साक्ष्य प्रस्तुत किया।

बता दें कि लड़ाकू विमान एफ-16 विमान भारतीय वायुसेना के विमान मिग 21 से काफी उन्नत है। विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग 21 बाइसन से ही एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, जिसकी काफी सराहना हो रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि मिग 21 भले ही पुराना विमान है, लेकिन मिग 21 बाइसन अपग्रेडेड विमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक, एफ-16 निसंदेह गतिशीलता व हथियार से लक्ष्य साधने के संदर्भ में बहुत ही बेहतर है। लेकिन दूसरे सभी लड़ाकू विमानों की तुलना में मिग-21 केवल दो मिनट में लॉन्च किया जा सकता है।

मिग 21 बाइसन में आर 073 की लड़ाकू मिसाइल है, जिसकी रेंज 20-25 किमी है और विजुअल रेंज की मिसाइल से परे फायर कर सकता है। इसमें रडार, जैमर्स व प्रतिरोधी उपाय के तौर डिस्पेंसिंग सिस्टम चफ व फ्लेयर्स शामिल हैं। इस विमान का इस्तेमाल किसी भी आपात स्थिति में और कभी भी किया जाता है। मिग-21 स्पष्ट तौर पर भारतीय वायुसेना की पसंद है, क्योंकि गश्त के लिए इसकी तत्परता देखते ही बनती है।

Related News