इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक से आखिरकार कितने दबाव में है पाकिस्तान?
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के 13वें दिन भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में 60 से 70 किमी तक अंदर घुसकर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो बम बरसाए।
भारत की इस एयर स्टाइक से बौखलाए पाकिस्तान की संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले ही इमरान खान शर्म करो के नारे गुंजने लगे। पाकिस्तान की संसद में मौजूद सत्ता पक्ष तथा विपक्ष ने भारत के इस एयर स्ट्राइक के खिलाफ एकजुट होने की बात कही।
इंडियन एयरफोर्स की इस स्ट्राइक से पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना इतने ज्यादा दबाव में आ गई कि उसे अपनी कमजोरी छुपाने के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदड़ने में कामयाब रही। इस हमले में जहां भारतीय वायुसेना का विमान मिग21 क्रैश हो गया वहीं इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया।
बावजूद इसके पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि पाकिस्तान की सेना के पास जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं था। हमने अपने बचाव के लिए भारत पर हमला किया। यह बात पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की आईएसआई और सेना आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप संचालित करती है। मसूद अजहर और हाफ़िज़ सईद के अलावा कई दूसरे आतंकी संगठन आईएसआई के टूल माने जाते हैं। ऐसे में भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की आर्मी पर काफी दबाव पड़ा है।
सेवानिवृत एयर कोमोडोर अशमिन्दर सिंह बहल के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकियों को पालने वाली सेना और आईएसआई है। पाकिस्तान की सेना यह जान गई है कि यदि उसने अपनी सीमा में आतंकी कैंप बंद नहीं किए तो भारत आगे भी ऐसी स्ट्राइक कर सकता है।
पूर्व रॉ अफसर जयदेव राणाडे के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानी आर्मी बैकफुट पर है। पाकिस्तान की आर्मी इस दबाव में है कि भारत अपने देश में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर कभी भी उस पर स्ट्राइक कर सकता है।
इतना नहीं भारत ने भी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को यह बता दिया कि हमने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों अथवा आम जनता पर कोई स्ट्राइक नहीं। बल्कि हमारे टारगेट पर केवल आतंकी ठिकाने थे।
भारत ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा कि वो उसके पायलट अभिनंदन को फौरन रिहा करे। इसके बाद इतिहास में ऐसा पहली देखने को मिला जब पाकिस्तान ने इतनी जल्दी किसी भारतीय जाबांज को वापस कर दिया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद यह माना जा रहा था कि अब कुछ समय तक पड़ोसी देश आतंकवाद को लेकर अपनी नीति में बदलाव लाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं। शुक्रवार को रेडियो पाकिस्तान ने दोपहर तीन बजे प्रसारित अपने बुलेटिन में कश्मीर में मारे गए दो आतंकियों को शहीद बताया। गौरतलब है कि जब भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में दो आतंकवादी मार गिराए तो रेडियो पाकिस्तान ने इन्हें शहीद करार दिया।
अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों पर कितनी सार्थक कार्रवाई करता है अथवा मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाऊद इब्राहीम जैसे भारत विरोधी तत्वों को वह भारत को सौंपता है या नहीं। पाकिस्तान की आतंक विरोधी कार्रवाई के बाद ही पता चल सकेगा कि भारत की एयर स्ट्राइक का पाकिस्तान पर कितना असर हुआ है।