इंटरनेट डेस्क। भारत में तीन प्रमुख सेना है। इन तीनों प्रमुख सेनाओं का अपना अलग—अलग काम है। ये तीन सेनाएं है जल सेना, वायु सेना, थल सेना। ये तीनों सेना ही भारत की चारों तरफ से रक्षा करते है। भारतीय सेना में थल सेना की मुख्य भूमिका है। ये थल सेना भारत की लगती हुई बॉर्डर पर तैनात रहती है। भारतीय सेना पहले युद्धों में तोपों से युद्ध करती थी। लेकिन आज हमारी सेना के पास कई विध्वंसक टैंक है जो मात्र 15 मिनट में ही किसी दुश्मन देश का सफाया कर सकती है।

हमारी भारतीय थल सेना ऐसी सेना है जो किसी भी बड़े—बड़े संकट का आसानी से सामना कर सकती है और हमारे शत्रुओं को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। हमारी थल सेना के पास कई अत्याधुनिक हथियार व बड़े—बड़े युद्धक टैंकों से लेस है। आज हम आपको दुनिया के कुछ अद्भुत लडाकू टैंकों के बारे में बताने जा रहे है।

रूस का T-90 टैंक

रूस की सेना के पास T-90 टैंक मौजूद है। भारतीय सेना में रूस के जैसा टी—90S टैंक मौजूद है। जो हमें स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस जैसे मौकों पर परेड में दिखाई देता है। इस खतरनाक टैंक में कई अत्याधुनिक तकनीकें विद्यमान है। इस टैंक में 125 एमएम की तोप है। जो मात्र कुछ ही देर में दुश्मनों का सफाया कर सकती है।

लेपर्ड 2A6

लेपर्ड 2A6 जर्मनी की सेना में मौजूद बहुत पुराना टैंक है। लेकिन आज भी ये टैंक दुश्मनों का करारा जवाब दे सकता है। लेपर्ड 2A6 टैंक ने अपनी सेवाएं 1979 में दी थी। लेपर्ड 2A6 टैंक का इंजन 1500 हॉर्स पावर का है। इस टैंक का ये मजबूत हॉर्स पावर उसे शक्तिशाली टैंक को 45 मील प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाने में सक्षम है। इस मजबूत टैंक का भीतरी हिस्सा टंगस्टन, सेरेमिक जैसे कई मिश्रणों से तैयार किया गया है।

हमारी भारतीय सेना के पास और भी कई अत्याधुनिक तकनीकी से लेस टैंक है। ये शानदार टैंक भी शत्रुओं से हमारी रक्षा करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाते है।

Related News