राजस्थान: गहलोत सरकार में 18 ऐसे चेहरे, जो पहली बार बने हैं मंत्री
पॉलिटिकल डेस्क। राजस्थान की नवनिर्वाचित गहलोत सरकार के 23 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। जिसमें 13 को कैबिनेट व 10 को राज्यमंत्री नियुक्त किया गया। चुने गए मंत्रिमंडल में 18 ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं। चौंकाने वाली बात ये रही कि, सीपी जोशी समेत कई दिग्गज नेताओं को इस बार सरकार में जगह नहीं मिली हैं। सोमवार को राजभवन में राजयपाल कल्याण सिंह ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
गौरतलब हैं कि, सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले ही 17 दिसंबर को शपथ ले चुके हैं। बता दे राज्य में मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री ही बनाये जा सकते हैं जोकि अब तक संख्या 25 हो गई हैं। राजस्थान के नए मंत्रिमंडल को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा सकता हैं कि, आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए राज्य के जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया हैं।
गहलोत सरकार के नवनियुक्त मंत्रिमंडल में अनुभव के साथ युवाओं को खासी तरजीह दी गई हैं। मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में साफ़ नजर आता हैं कि गहलोत सरकार ने 36 कौमों को साथ लेकर चलने की पूरी तैयारी की हैं। नए मंत्रिमंडल में चार-चार मंत्री जाट व अनुसूचित जाति के, वैश्य, एसटी व ओबीसी समुदाय से तीन-तीन, राजपूत व ब्राह्मण समुदाय से दो-दो विधायक बने हैं। चुने गए मत्रिमंडल में एकमात्र महिला विधायक ममता भूपेश हैं।