हिंदू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें अलग अलग उपाय करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही उपायों में सबसे खास सिंदूर का उपाय है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में और इनसे जुड़े नियमों के बारे में।

हिंदू धर्म में सिंदूर को बहुत महत्व दिया जाता है। भारतीय परम्परा के अनुसार शादी के बाद महिलाएं भी मांग में सिंदूर भरती हैं और इसे काफी अधिक महत्व भी दिया जाता है। बजरंगबली को भी सिंदूर काफी प्रिय है।

सिन्दूर का महत्व-

सिंदूर को मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है यही वजह है कि ये मंगलकारी भी होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से काफी लाभ होता है। माना जाता है कि हनुमानजी ने सीता माता को देख कर एक बार खुद भी श्रीराम को प्रसन्न करने के लगा लिया था।

राम भक्त हनुमान को सिंदूर बहुत ही प्रिय है। उन्हें सिंदूर अर्पण कर के आप कई तरह की समस्यायों और परेशानियों से छुटकारा पा सकते है।

हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करने के नियम-हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को सिन्दूर अर्पित करना चाहिए। अगर मंगल बाधा दे रहा है तो बजरंगबली को चमेली का तेल और सिन्दूर अर्पित करना चाहिए। पुरुष हनुमान जी को सिंदूर का लेप भी कर सकते हैं जबकि महिलाओं को इसकी मनाही है।

सिन्दूर का चमत्कारी प्रयोग-

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करके कर्ज, मर्ज और दुर्घटना से भी बचा जा सकता है।

दूर होगी नौकरी की बाधाकिसी भी मंगलवार को हनुमान जी के चरणों का सिन्दूर लाएं।एक सफेद कागज पर उस सिन्दूर से स्वस्तिक बनाएं। इस कागज को अपने पास रख लें। आपकी नौकरी की हर समस्या दूर होगी।

कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय-

चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाएं। जितनी आपकी उम्र है उतने पीपल के पत्ते ले लें। हर पत्ते पर "राम" लिखें। मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित करें। आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

Related News