बीच डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए लहंगे के ये खूबसूरत कलर आप को बेहद पसंद आएंगे
Third party image reference
डैस्टिनेशन वैडिंग का क्रेज़ आजकल बहुत ही देखने को मिल रहा है आज के समय में कपल वेडिंग के लिए बीच लोकेशन ही चुनते हैं। अगर आप भी शादी के बीच लोकेशन की सोच रही है तो ब्राइड अपना वैडिंग लहंगा भी उसी के हिसाब से सलेक्शन करें। इसी बात को ध्यान में ऱखते हुए आज हम आपके लिए बीच डैस्टिनेशन वैडिंग के लिए कुछ लहंगों की कलैक्शन ढूंढ कर लाए है जो आपकी रोमांटिक लोकेशन वैडिंग को और भी यादगार लम्हा बना देगे।
Third party image reference
बीच जैसी लोकेशन में लाइट कलर के पड़े ज्यादा सूट करते है तो क्यों न अपनी शादी के लिए फ्लोरल पैस्टल लहंगा चुनें जो आपको परफैक्ट मॉडर्न ब्राइडल लुक दें। फ्लोरल प्रिंट लहंगों का ट्रैंड इन दिनों खूब है तो क्यों न आप भी फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा ही चूज करे।
Third party image reference
आप लैवेंडर शेड में भी अपना ब्राइडल लहंगा सलैक्ट कर सकती हैं जो आपको बीच लोकेशन में रिफ्रेश लुक देगा। बेबी पिंक कलर भी बीच वैडिंग के लिए परफैक्ट ऑप्शन है जो आपको काफी स्टनिंग लुक देगा।
Third party image reference