Car Headrest के इस उपयोग के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान, अधिकतर लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज दुनिया के साथ भारत में भी अधिकतर लोगों के पास अपना चौपहिया वाहन होता है। हम आपको बता दें कि लोग अलग-अलग कंपनियों की कार लेते हैं जो कई तरह के बेहतरीन फीचर से भी लैस होती है। दोस्तों कार में ड्राइविंग करते समय ड्राइवर को परेशानी ना हो इसलिए सिर के पीछे Car Headrest दिया जाता है। दोस्तों अधिकतर लोग यही समझते हैं कि Car Headrest आराम के लिए लगाया गया है, हालांकि इसके और भी कई उपयोग है। आज हम आपको Car Headrest के एक ऐसे ही अनोखे उपयोग के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कार से सफर करते समय इमरजेंसी पड़ने पर कार हेडरेस्ट में होने वाले रॉड की मदद से छिड़की को तोड़कर आप ख़ुद को बचा भी सकते हैं।