Third party image reference

शादी में कम्फर्टेबल लुक के लिए सिर्फ लहंगे और चोली पर ही फोकस करना सही नहीं, इसके साथ-साथ आपको दुपट्टे, जूलरी और मेकप पर भी ध्यान देना होता है। लेकिन सबसे जरुरी होता है जूलरी पर ध्यान देना। शादी में हमेशा ट्रेंडी जूलरी वियर करे। इन दिनों जूलरी में चोकर का ट्रेंड जोरो-शोरों से है। गोल्डेन, सिल्वर, पर्ल, कुंदन और पोल्की वाले चोकर अपने लिए ले सकते है।

Third party image reference

चोकर नेकलेस को कैरी करने के बाद आपको और दूसरी तरह की जूलरी कैरी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। डीप नेक ब्लाउज़ के साथ इनका कॉम्बिनेशन ओवर ऑल लुक को बहुत ही खूबसूरत बनाता है। जहां ब्राइड्स के लिए हैवी चोकर अवेलेबल हैं वहीं अगर आप उनकी बेस्टी या बहन हैं तो आप लाइट डिज़ाइन वाले चोकर कैरी कर सकती हैं।

Third party image reference

गोल्ड और पोल्की से सजे इस तरह के चोकर से मिलेगा आपको हैवी ब्राइडल लुक। डायमंड और पोल्की के कॉम्बिनेशन वाले इस चोकर को आप लहंगे के अलावा साड़ी के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।

Third party image reference

Related News