अनोखी खूबी के कारण चर्चित है Brazil की यह सड़क, जानिए वजह
लाइफ़स्टाइल डेस्क। दोस्तो आज वर्तमान में पूरी दुनिया में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है ताकि यातायात सुगम किया जा सके। हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में बनी सड़कों में कुछ सड़कें ऐसी भी है, जो अपनी खास और रोचक वजह के लिए जानी जाती है। आज हम आपको ब्राजील में बनी एक ऐसे ही सड़क के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी रोचक खूबी के कारण पूरी दुनिया में चर्चित है। दोस्तो जानकारी के लिए बता दे कि ब्राजील की Monumental axis सड़क पर एक साथ करीब 160 कारें साइड बाय साइड यानि के दाएं-बाएं चल सकती है। बता दे की यह सड़क दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क मानी जाती है।