आपने आज तक ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिसमे कबाड़ में खरीदी गई किसी चीज ने किसी शख्स की किस्मत ही बदल दी हो। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स ने कबाड़ी से पुरानी एटीएम मशीन खरीदी और इसके बाद वह मालामाल हो गया। उसने इसका वीडियो भी शेयर किया और अब लोगों के फनी कमेंट्स इस पर आ रहे हैं। जैसे ही उसने इस एटीएम मशीन का ताला तोडा तो वो हैरान रह गया। अब ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस घटना को लड़कों ने सोशल मीडिया ऐप टिक टॉक पर शेयर किया है।..'इंडिया टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कों ने कबाड़ी से एटीएम मशीन खरीदी। इसके बाद लड़कों को मशीन के मैटल बॉक्स से 2000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख रुपये) मिल गए। ये तब हुआ जब वे मिल कर एटीएम को चेक कर रहे थे तो उन्हें लगा कि मशीन में पैसे बचे हुए हैं।

जिस शख्स से लड़कों ने ये मशीन खरीदी उसे इस बात की जानकारी नहीं होगी कि इसमें पैसे है। क्योंकि इस पुराने एटीएम मशीन की चाबी का भी पता नहीं था। लड़कों ने आखिरकार निर्णय लिया कि इस मशीन को तोड़ा जाएगा। जैसे ही उन्होंने एटीएम के अंदर का मैटल बॉक्स तोडा तो उन्हें इसमें से ढेर सारा कैश मिला।

लड़के ने कहा कि ये हमने अच्छा किया कि ये एटीएम मशीन खरीद ली। लेकिन इसे कबाड़ी के दाम पर ही खरीदी थी क्योंकि यह काफी पुरानी हो चुकी थी ... फिर हमको लगा कि एक बार चेक करना चाहिए कि क्या इसमें पैसे भी हैं। इसके बाद जैसे ही हमने इसे तोडा तो हम मालामाल हो गए।

Related News