90 प्रतिशत पुरुष शेविंग के समय करते है ये गलतियां, आप ना करें
लाइफस्टाइल डेेस्क: हैंडसम लुक अक्सर लडक़ों को पसंद आता है जिसके लिए वह अपने लुक को लेकर खास ध्यान रखते है हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए वह समय समय पर अपने चेहरे को क्लीन रखने के लिए शेविंग भी करते है पर पुरुषों को लगता है की बेहतर शेविंग रिजल्ट पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शेविंग क्रीम और रेजर होता है जिससे उन्हे क्लीन लुक मिलता है पर हम आपकों बतादें की ऐसा नहीं है, दरअसल, महंगा रेजर, महंगी शेविंग क्रीम जरूरी नहीं है की इनसे ही चेहरा उतना ही अच्छा लगे इसके अलावा भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है जिनके बारे में आज हम आपकों बताने वाले है
अगर त्वचा हेल्दी रहे, उनपर कोई साइड इफेक्ट न हो तो उसके लिए बेस्ट रेजर और शेविंग क्रीम का इस्तेमाल सही होता है दरअसल, शेविंग के दौरान अक्सर कुछ पुरुष ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं पर यह सही नहीं होता है, ठंडे पानी से शेव करने पर पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे शेव एक समान नहीं हो पाती है इसलिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करेंं ध्यान रहे जब मन में आए तब शेव ना करें कई पुरुष ऐसे भी होते है जिन्हे ऑफिस जाने की बहुत जल्दी रहती है होगी भी क्यों नहीं अगर सुबह का समय है तो जरूरी जल्दबाजी होगी पर इस बात का ध्या रखें की ऑफिस भागने के चक्कर में शेव जल्दी.जल्दी ना करेें इससे त्वचा कट जाती है या फिर अच्छी तरह से शेव होता भी नहीं है वैसे हम आपकों बतादें की शेव करने का भी एक सुनिश्चित समय होता है वो है एक रात पहले ही शेव कर लेना क्योंंकि सुबह उठकर हड़बड़ी में शेव करना त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है
रेजर का गलत चुनाव करने से बचना चाहिए आजकल मार्केट में कई तरह के रेजर मौजूद हैं पर आप ध्यान रखें कई रेजन ऐसे भी है जिनका इस्तेमाल एक से अधिक बार किया जा सकता है पर रेजर को एक से दूसरी बार इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धोएं इस बात का भी ध्यान रखें की जिस रेजर का इस्तेमाल कर रहे है उस पर धूल नहीं जमी होनी चाहिए क्योंकि गंदे रेजर के इस्तेमाल से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है