सांवली त्वचा को भी आप बना सकते है सबसे खूबसूरत, जानिए किस तरह
लाइफस्टाइल डेस्क: त्वचा का रंग सांवला हो या गोरा खूबसूरत दोनो ही होती है बस देखने का नजरिया अलग होता है आज कई लोग गोरे होकर भी इतने खूबसूरत नहीं है जितने सांवले रंग के लोग अपने स्किन टोन के अनुसार बहुत ज्याद फेमस हो जाते है आपने देखा होगा की बॉलीवुड की भी कई अभिनेत्रियां अपने सांवले रंग की वजह से कितनी खूबसूरत नजर आती है पर आज के समय में देखा गया है की रंग सांवला होने पर लड़कियां उसे कूल बनाने की कोशिश करती है तो वहीं रंग डार्क कई लड़कियों के लिए मुसीबत बन जाता है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जो डार्क चेहरे को बेहद ही आकर्षक बनाने में मदद करेगी अगर आपकी भी सांवली स्किन है तो आप अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए परफैक्ट आईशैडो शेड्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बारे में हम बता रहे आइए जानते है
ब्रोंंज आईशैडो सांवली स्किन पर बहुत खूबसूरत लगता है, अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो आप एथनिक कपड़ों जैसे सूट या फिर स्कर्ट के साथ मैच करके इस्तेमाल कर सकती है जो आपकी स्किन टोन से काफ ी मैच करेगा
इसी तरह बरगंडी शेड भी लड़किया इस्तेमाल करना पसंद करती है आपकों बतादें की ये जरूरी नहीं है कि केवल फेयर स्किन पर ही ये जंचता है यह डस्की स्किन टोन के लिए भी परफेक्ट होती है इसी तरह आप गोल्डन शेड का भी इस्तेमाल कर सकते है
जो सांवली त्वचा वाली लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है गोल्डन शेड सांवली लड़कियों पर बहुत अच्छा दिखता है इसके इस्तेमाल से आंखे बोल्ड दिखती है और यह स्किन टोन पर पूरी तरह से मैच भी हो जाती है
आपकी स्किन अगर सांवली है तो आप कॉपर शेड भी यूज कर सकती है जिन्हे आप ब्लैक या ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ मैच करके लगा सकती है आपकों बतादें की ये नाइट मेकअप में यह शेड पूरी तरह से परफैक्ट होता है