साल 2021 खत्म होने की कगार पर है। बस कुछ दिन बचे हैं और फिर हम नए जोश और उत्साह के साथ साल 2022 में प्रवेश करेंगे। इस साल हमें जहाँ कोरोना महामारी को झेलना पड़ा वहीं दूसरी ओर हमें एकजुट होकर लड़ने की भी सीख मिली। दुखद घटनाओं से अलग, इस साल सोशल मीडिया पर हमें एक से एक वीडियोज देखने को मिले जो काफी वायरल हुए। इन वीडियोज की मदद से ये 5 लोग भी जबरदस्त हिट साबित हो गए।

पावरी गर्ल
इस साल Pawri Girl का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ। दाननीर मोबीन पाकिस्तान की कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्होंने इस साल अपने ‘पावरी हो रही है’ वीडियो से काफी तहलका मचाया था।

इसमें उसने जिस तरह से Pawri को प्रनाउन्स किया उस से ये वीडियो काफी वायरल हो गया। भारत में नेता से लेकर अन्य सेलेब्स तक ने अपने भाषणों और मजेदार वीडियोज में पावरी हो रही है का इस्तेमाल किया था।

बस्पन का प्यार वाला लड़का
छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो 'बसपन का प्यार' गाना गा कर काफी वायरल हो रहे। वीडियो दो साल पहले बना था जब उसके टीचर ने उसे गाना गाने के लिए कहा था लेकिन ये वायरल अब हुआ। वीडियो में सहदेव ‘बस्पन का प्यार’गाना गाते नजर आ रहे हैं।

बागपत के आइंस्टीन
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत में दो ग्रुप्स के बीच लड़ाई का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके पीछे का प्रमुख कारण थे वैज्ञानिक आइंस्टीन जैसे दिखने वाले एक अंकल। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद अंकल के एक्सप्रेशन ने सभी का ध्यान खींच लिया था।

रोटी बनाने वाली लड़की
पाकिस्तान की पावरी गर्ल के बाद वहां की रोटी बनाने वाली लड़की भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। सिंध में रहने वाली 15 साल की अमीना की खूबसूरत मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया। सभी को उनकी सादगी और खूबसूरती भा गई।


इंडिगो एयरहोस्टेस
इस साल इंडिगो एयरलाइन की एयरहोस्टेस आयत का भी एक पीपीई किट पहन कर डांस करते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में आयत खाली फ्लाइट के अंदर गाने पर मस्तीभरा डांस करते नजर आ रही है।

Related News