इस तरह दूर करें होंठों के कालेपन को अब मेकअप से छुपाने की जरूरत नहीं
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते समय में हर किसी को अपनी खूबसूरती को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है जिससे किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचे रह सके लेकिन कई बार लोग चेहरे की खूबसूरती के अलावा कई अंगों की खास केयर करना भूल जाते है जैसे होंठ, हाथ पैर कोहनी जिससे इनपर कालापन जमा होने लग जाता है जो कही न कही आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करते है आजकल कई लोग कई तरह की लापरवाही करने लगे जिसके कारण होठों पर काले धब्बे हो जाते हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है इन्हे दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडेक्ट का भी साहरा लेते है पर इनसे कुछ फायदा नहीं मिलता है इसिलए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिससे ये समस्या जल्द दूर होगी आइए जानते है.
ब्यूटी के लिए बादाम का तेल बेहद फायदेमंद होता है ऐसे में आप अंगुलियों की मदद से होठों पर रब करें और रातभर ऐसे ही छोड़ दें अगर आप इस तरह नियमित रूप से रोजाना रात को दोहराएंगे तो आपकों फर्क नजर आने लगेगा इस तेल में ब्लिचिंग एजेंट होता है जो होठ को हाईड्रेटेड रखता है और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है
इसी तरह आप नींबू और शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है जो बेहद फायदेमंद होता है सबसे पहले आप 1.2 बूंद नींबू के रस में 1.2 बूंद शहद मिक्स करें और उसे होठों पर लगाकर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें अब वॉश करें अगर आप इसी तरह दिन में दो बार दोहराएंगे तो इससे फायदा मिलेगा, इनमें एंटीसेप्टिक गुण और ब्लिचिंग एजेंट होते है जो होठ को रूखा होने से तो बचाते है साथ ही काले धब्बों को आसानी से दूर करते है
इसके अलावा आप शुगर स्क्रब भी कर सकते है सबसे पहले आप एक चम्मच चीनी में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं और उससे 3.4 मिनट तक होठों पर स्क्रब करे इसके बाद वॉश करें जिससे होंठो पर जमा डेड स्किन भी दूर होगी