Rochak: जापान में बना है दुनिया का सबसे पुराना होटल, सैकड़ों सालों से है चालू
लाइफ़स्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम किसी दूसरे शहर में घूमने फिरने जाते हैं तो वहां पर होटल लेकर रुकते हैं। आज पूरी दुनिया में करोड़ों की संख्या में होटल बने हुए हैं, जिनमें से कुछ होटल ऐसे भी है जो कई सालों से चलन में है। आज हम आपको दुनिया के सबसे पुराने होटल के बारे में बताने जा रहे है, जो जापान में बना हुआ है। जी हां दोस्तों जापान का निशियामा ओनसेन कियूनकन होटल दुनिया का सबसे बड़ा होटल माना जाता है, जो करीब 1400 सालों से चलन में है। यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटन आते हैं जो इस होटल की खास लोकप्रियता और आकर्षण को देखने आते हैं।