विंटर सीजन, फैशन के हिसाब से स्कार्फ को कैरी करने के 5 अलग तरीके
अगर आपको लगता है की स्कॉर्फ का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही किया जाता है तो आप गलत हैं। सर्दियों में जहां स्कॉर्फ आपको सर्दी से बचाने का काम करता है, साथ ही गर्म रखता है। ठीक उसी तरह ही गर्मियों में भी स्कॉर्फ भीषण गर्मी से बचाने का काम करता है। लेकिन आज हम विंटर की बात कर रहे है। इस सीजन मफलर का क्रेज खूब देखा जाता है। जहां स्कार्फ सर्दियों से बचाएं रखता है, वहीं अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में भी मदद करता है।
अगर आप भी सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती है तो मफलर ट्राई करें। आज हम आपको डिफरैंट स्टाइल के स्कार्फ डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप कुछ टिप्स ले सकती है।
अगर आप चाहें तो एक सामान्य डाई दुपट्टे का इस्तेमाल करके भी काफी अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। इसके लिए बस स्कॉर्फ को आप अपनी गर्दन पर लपेट लें। फिर इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए इसे घुमाते हुए मोड़ें और अपने गले में डालें।
आप हाथों से बुने हुए स्कॉर्फ को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप इसे अपनी गर्दन पर ट्विस्ट देते हुए मोड़ कर पहनिए। वहीं इसको आप किसी भी तरीके से अपने गले में डालकर स्टाइलिश लग सकती हैं।