दुल्हन पाने के लिए जानवर का खून पीते हैं इन जनजाति लोग
दुनियाभर के लोगों को चकित कर देते हैं। ऐसी ही आदिवासी जनजातियों में शामिल हैं, अफ्रीकी महाद्वीप के इथियोपिया में दूरस्थ अंचल में रहने वाली सूरी ट्राइब्स। इन आदिवासियों के बारे में कहा जाता है कि शादी करने के लिए इस जनजाति के युवकों को खूनी संघर्ष करना पड़ता है।
सूरी ट्राइब्स की इस खास लड़ाई को देखने के लिए आसपास के गांव के सभी लोग पहुंचे हैं। लड़ाई के कुछ खास नियम होते हैं, शादी करने वाले युवक को लड़ाई के दौरान इन नियमों का पालन करना पड़ता है। जो युवक इन नियमों का पालन नहीं करता है, उसे इस खूनी खेल से बाहर निकाल दिया जाता है और लड़की की शादी सामने वाले युवक से करा दी जाती है।
दरअसल इस जनजाति के युुवक दुल्हन पाने के लिए जानवरों का खून पीते हैं। ऐसा माना जाता है कि खून पीने से उनके शरीर को ताकत मिलती है। हालांकि डोंगा परंपरा के मुताबिक यहां आदिवासी लोग अपने रोज के खानपान में भी पशुओं का खून पीते हैं, लेकिन लड़ाई के दौरान इसका विशेष तौर पर सेवन किया जाता है।