लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में फूलों की हजारों प्रजातियां पाई जाती है, जो अपने विभिन्न रंगों, महक और आकृतियों के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको भारत में पाए जाने वाले एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत का सबसे बड़ा फूल कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एमोर्फोफैलस टाइटेनम को भारत का सबसे बड़ा फूल कहा जाता है, जो केरल के गुरुकुल बोटैनिकल सैंक्चुअरी में लगा है। बता दे की इस फूल को इंडोनेशिया से लाकर साल 2007 में केरल के गुरुकुल बोटैनिकल सैंक्चुअरी में लगाया गया था। दोस्तो पूरी दुनिया में इस फूल को "एमोर्फोफेल्लस टाइटैनम" नाम से जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फूल से खुशबू नहीं, बल्कि सड़े हुए मांस की तरह महक आती है जिस कारण इसके चारों तरफ हमेशा मक्खियां भिनभिनाती रहती है।

Related News