Winter fashion: उर्वशी रौतेला की स्पोर्टी लुक ने खींचा हर किसी का ध्यान
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीते कई दिनों से अपनी सर्टोरिअल चॉइस को लेकर लोगों की निगाहों में चढ़ी हुई हैं। उर्वशी रौतेला को करीब से जानने वाले लोग इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट बी-टाउन की दूसरी हसीनाओं से एकदम हटकर होता है। वह फैशन के नाम पर आए दिन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आ जाती हैं।
ऐसा ही कुछ हमें मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला, जब उर्वशी को बेहद कूल एंड कम्फर्टबल ऑउटफिट में स्पॉट किया गया। दरअसल, इस बाार एयरपोर्ट लुक के लिए उर्वशी ने ग्रीन स्पोर्टी लुक पर अपने हाथ आजमाए थे, जो हर लिहाज में एकदम परफेक्ट था।
उर्वशी रौतेला के ओवरऑल लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस ने राउंड नेकलाइन हुडी के साथ मैचिंग के शॉर्ट्स को चुना था, जिसके साथ मिनिमल मेकअप न्यूड लिप्स और पोनी टेल हेयर्स एकदम कमाल के लग रह थे।