लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों होली का पर्व आने ही वाला है। आमतौर पर होली के पर्व पर लोग कई तरह के रंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे शरीर पर एलर्जी हो जाती है साथ ही त्वचा संबंधी कई रोग हो जाते हैं। दोस्तों होली पर आप घर पर ही रंग और गुलाल बना सकते हैं, जिससे त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और आपका पर भी हर्षोल्लास से मनेगा। आज हम आपको घर पर ही देसी तरीके से रंग और गुलाल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.घर पर नेचुरल लाल रंग बनाने के लिए आप बीटरूट, अनार के छिलके, टमाटर या फिर गाजर का इस्तेमाल कर सकते है। इन सभी को पीसकर इसका रस बना सकते है। फिर इसे पानी में घोलकर अच्छी तरह से नैचुरल लाल रंग बना सकते है। दोस्तो नेचुरल लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर आटे के साथ मिलाकर गुलाल बना सकते है।

2.दोस्तो घर पर नेचुरल पीला रंग बनाने के लिए हल्दी, सूरजमुखी, बेसन, मेरिगोल्ड के फूल को पीसकर पानी में मिलाकर पिला रंग बना सकते हैं। पीला गुलाल बनाने के हल्दी को उसके दुगुने मात्रा में बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर पीले रंग का गुलाल बना सकते हैं।

3.घर पर नेचुरल हरा रंग बनाने के लिए धनिया या पालक के पत्ते को इस कर पानी में मिला ले। दोस्तों हरा गुलाल बनाने के लिए मेंहदी के पावडर को आटे के साथ मिला ले।

Related News