Hair care of children in winter: सर्दियों में ऐसे करें छोटे बच्चों के बालों की देखभाल
लाइफस्टाइल डेस्क। छोटे बच्चों के बाल और उनकी स्किन बहुत सेंसटिव होती है, इसलिए उनकी केयर भी उसी तरह से करने की आवश्यकता होती है। सर्दियों में शिशु की देखभाल को लेकर ओर भी ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। इस मौसम में शिशु की स्किन और बालों पर प्रॉडक्ट्स बहुत सोच समझकर चुनने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको सर्दियों में शिशु के बालों की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तो आमतौर पर बच्चों की स्कैल्प सूखी रहती है और उन्हें डेंड्रफ होता है। सर्दियों में शिशु के सिर में रोज तेल लगाना चाहिए, जिससे उन्हें जरूरी पोषक तत्व मिल सके और उनकी बालों की ग्रोथ सही से हो सके। आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों के दिनों में शिशु के बालो में आप सरसों का तेल, नारियल का तेल, जैतून का तेल या फिर अरंडी का तेल ही लगाए।
2.सर्दियों में बच्चे की बालों की देखभाल के लिए हमेशा नेचुरल प्रॉडक्ट्स को ही चुनें। इस मौसम में छोटे बच्चों के लिए प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले देख लें कि उसमें सिंथेटिक रंग, खनिज तेल, पैराबेन, अल्कोहल और फ़ाथलेट्सन नहीं होना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार आंवला, मेथी, और भृंगराज जैसी जड़ी-बूटियों वाले हेयर ऑयल बालों के विकास के लिए अच्छे होते हैं।
3.सर्दियों में छोटे बच्चों के सिर की रोज मसाज करें इनसे उसके सेहत के साथ-साथ उनके बाल भी स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे। आयुर्वेद के अनुसार सर्दी में रोज छोटे बच्चों के सिर की मसाज करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है।