विंटर फैशन : अब वेस्टर्न वियर में भी ट्राई करें वेलवेट फैब्रिक
फैशन के मामले में सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं, आम लड़कियां भी खुद को ट्रेंड के हिसाब से अप टू डेट रखना पसंद करती है। लेकिन समर में आप किसी भी ड्रेस को आसानी से कैरी कर लेती है, लेकिन सर्दियों में स्टाइल मेनटेन करना मुश्किल हो जाता है। लड़कियां विंटर सीजन आते ही टेंसन में आ जाती है, लेकिन अब आपको टेंसन लेने की जरुरत नहीं, अब आप विंटर में भी अपने स्टाइल को बरकरार रख सकते है।
विंटर में आप अपने वॉर्डरोब में वेलवेट ड्रेसेज को शामिल कर लेती है। वेलवेट फैब्रिक ठंड से बचाने के साथ अलग स्टाइल देता है। वैसे वेलवेट फैब्रिक को ट्रेडीशनल वियर में ज्यादा अहमियत दी जाती है। लेकिन विंटर में आप वेस्टर्न वियर में वेलवेट ट्राई कर सकती हैं जो आपको अलग स्टाइल स्टेटमेंट देने में मदद करेगा।
वेलवेट की वेस्टर्स ड्रेसेज का आइडिया आप बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती है। चलिए आज हम आपको कुछ वेस्टर्न ड्रेसेज आइडिया बताएंगे जिन्हें आप वेलवेट फैब्रिक में ट्राई कर सकती है।