शव को जलाने से पहले सिर पर क्यों मारा जाता है डंडा, जानिए
आपने देखा होगा कि जब किसी की मौत हो जाती है और उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया जाता है तो उसके शरीर को जलाने से पहले उसके सिर पर डंडे मारे जाते हैं। तो आपको पता है आखिर ऐसे सिर पर डंडे क्यों मारे जाते हैं।
क्या है कपाल क्रिया?
हिन्दू धर्म मे कपाल क्रिया को बेहद अहम माना जाता है और इसके बिना किसी का अंतिम संस्कार पूरा नही होता है। ये काफी डरावना लगता है और हर कोई इसे नहीं देख सकता है।
शव के सिर पर क्यों मारते हैं डंडा ?
मृत व्यक्ति के के सिर पर डंडा इसलिए मारा जाता है, ताकि अगर मृत व्यक्ति के पास किसी तरह का तंत्र विद्या अथवा ज्ञान होगा, तो कोई तांत्रिक इन विद्या को चुरा न ले और मृत व्यक्ति की आत्मा को अपने वश में न कर ले। इसके बाद बुरे कामों को वो व्यक्ति अंजाम दे सकता है। इसलिए सिर पर डंडा मारा जाता है।