फलों के ऊपर क्यों लगाया जाता है स्टीकर, जाने इसके पीछे की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों मार्केट में फल खरीदते समय अक्सर आपने देखा होगा कि कई फलों के ऊपर स्टिकर लगे होते हैं जिस पर अलग-अलग तरह के न्यूमेरिकल अंक छपे होते हैं। दोस्तों इसके पीछे एक खास वजह होती है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद पता होगा। हम आपको बता दें कि फलों के ऊपर लगे 5 डिजिट के कोड फल की शुद्धता के बारे में बताते हैं। उदाहरण के तौर पर जिस फल के ऊपर लगे स्टिकर के नंबर 9 से शुरू होते हैं उसका मतलब है की वह नेचुरल फल है जिसे प्राकृतिक तरीके से उगाया गया है और अगर किसी फ़ल पर छपे अंक 8 से शुरू होते हैं तो इसका मतलब है कि वह आधा नेचुरल है और आधा दवाइयों से निर्मित है। इसके अलावा जिस फल के ऊपर लगे स्टिकर के नंबर 4 से शुरू होते हैं उसका मतलब है कि उस फल को उगाते समय कीटनाशक और केमिकल का उपयोग किया गया है।