लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बना लुलु मॉल लगातार चर्चा और विवादों में बना हुआ है। कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस विशालकाय मॉल का नाम लुलु मॉल क्यों रखा गया है। आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आखिर लखनऊ के इस सुप्रसिद्ध विशालकाय मॉल का नाम लुलु मॉल क्यों पड़ा है। दरअसल दोस्तों इस मॉल का मालिक भारतीय मूल के संयुक्त अरब अमीरात के एक बड़े व्यवसायी और अरबपति युसुफ़ अली एम. ए है, जिनकी लुलु नाम की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका मुख्यालय अबू धाबी में हैं। बता दे कि लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है मोती (Pearl)। इसी कारण इस ग्रुप और इस मॉल का नाम लुलू रखा गया।

Related News