शर्ट के पीछे क्यो दिया जाता है लूप, नहीं जानते कई लोग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों फैशन के साथ-साथ हमारे कपड़े भी आज बदलते जा रहे हैं। पहले लोग पैंट और शर्ट सबसे अधिक पहनते थे हालांकि अब धीरे-धीरे टी-शर्ट का चलन भी बढ़ चुका है। दोस्तों अक्सर आपने शर्ट पहनते समय देखा हुआ कि शर्ट के पीछे एक लूप( हुक) लगा होता है जिसे लोग फैशन का ही एक कारण मानकर अनदेखा कर देते हैं, हालांकि इसके पीछे एक खास वजह होती है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दरअसल दोस्तों शर्ट्स के पीछे लगे लूप की सहायता से आप आसानी से शर्ट को अलमारी या फिर किसी अन्य जगह पर टाक सकते हैं यह आपकी शर्ट को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसे सिकुड़ने से भी बचाता है।