आखिर क्यों सबसे अधिक थाईलैंड ही जाते हैं भारतीय, क्लिक कर जानें आप भी
विदेश में घूमने के लिए कई देश और विकल्प मौजूद हैं लेकिन फिर भी ना जाने क्यों भारतीयों को सबसे अधिक थाईलैंड ही पसंद आता है, तो आखिर ऐसा क्या है जो भारतीयों का इतना आकर्षण खिचता है थाईलैंड, बता दे कि इस बात का खुलासा आज तक नहीं हो पाया लेकिन आज हम आपको बताएंगे की क्यों भारत के लोगों को थाईलैंड जाना इतना अच्छा लगता है.
तो आइए जानते हैं –
दूरी है कम थाईलैंड
अन्य अच्छे देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके और यूरोप से काफी पास पड़ता है थाईलैंड. नई दिल्ली से मात्र 5 घंटे का हवाई सफर है थाईलैंड की रजधानी बैंकॉक तक का. और भारतीय हो या किसी भी देश के लोग सभी कम समय का सफर ही पसंद करते हैं, साथ ही बता दे की बैंकॉक बाकी देशों से काफी सस्ता भी है और यही मेन कारण है जिससे लोग यहाँ जाने में ज्यादा कतराते नहीं. खर्च कम होने की वजह से लोगों को पैसो की कोई टेंशन नहीं होती और वह आराम से यहाँ सफर कर पाते हैं.
सेल्फीज के लिए है बेस्ट जगह
थाईलैंड खूबसूरती के मामले में बेहद आगे है और इसी कारण यहाँ लोगों को तस्वीरें लेने का बहुत मन करता है और ये बात तो हम सभी जानते हैं की भारतीयों को अपनी तस्वीर लेना कितना पसंद है. यहाँ के खूबसूरत बीचिस के अलावा यहाँ कई सुंदर-सुंदर वन भी मौजूद हैं जहासेल्फी और भी अच्छी आती हैं. इस वजह से भारत के लोगों को यहाँ जाना बहुत पसंद आता है.
थाईलैंड के समुद्री बीच
आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन थाईलैंड के बैंकॉक में इतने ज्यादा समुद्री बीच हैं जिनकी कितनी कर पाना नामुमकिन है. और वही देखा जाए तो भारत की आधी से ज्यादा स्टेट्स में एक भी बीच नहीं है जिसके कारण लोगों को या तो गोया जा कर बीच का लुफ्त उठाना पडता है या फिर विदेशी शहर में जिनमें थाईलैंड सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है.