जानिए कहां से तैयार हुई थी दीपिका-रणवीर की शादी की जूतियां
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन शादी के बाद भी दीपिका और रणवीर किसी न किसी वजह से चर्चे में है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे शादी की फोटो सोशल मीडिया पर आ रह ही हर तरफ दोनों के कपड़े, लहंगे, मेहंदी, जूतियां, रिसेप्शन की साड़ी, हार, ज्वेलरी की खबर ही है।
लेकिन एक खबर ये भी है कि दीपिका-रणवीर की शादी की जूतियां आखिर किस डिजाइनर ने डिजाइन किया था। आपको बता दें कि दीपिका-रणवीर ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किये हुए जूतियां ही अपनी शादी में पहना था। दोनों की जूतियां की बात करें तो शादी में रणवीर सिंह ने पिंक कलर की जूती पहनी थी और दीपिका ने लाल रंग की जूती पहनी थी।
इन जूतियों में सबसे खूबसूरत है इसका गोल्डन वर्क। पिंक कलर की जूती पर गोल्डन वर्क काफी सुंदर लग रहा था। दीपिका की जूतियों का रंग लाल है और उस पर गोल्डन का वर्क काफी अच्छा लग रहा था।