16 जुलाई, शुक्रवार से श्रावण संक्रान्ति आरंभ हो गई है.,वहीं 25 जुलाई से सावन महीना शुरू होगा जो 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. शिव जी की आराधना के लिए बेहद खास माने जाने वाले इस महीने में विधि-विधान से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सावन महीने के प्रमुख व्रत
सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई 2021
दूसरा सोमवार: 2 अगस्त 2021
तीसरा सोमवार: 9 अगस्त 2021
चौथा सोमवार: 16 अगस्त 2021
वहीं सावन महीने की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को है. यह 6 अगस्‍त को है.


व्रत-पूजन विधि

– व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें.

– पूजा स्थान की सफाई करें.

- भोलेनाथ के सामने आंखें बंद करके शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें.

– दिन में 2 बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें.

– भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें.

Related News