Travel Tips: हिमाचल के इस गांव में घूमने का जरूर बनाए प्लान, यहां के नजारे मोह लेंगे आपका मन !
भारत के उत्तरी क्षेत्र में बसा हुआ हिमाचल प्रदेश बहुत ही खूबसूरत राज्य है जो घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह माना जाता है। हिमाचल प्रदेश के कोई से भी शहर चले जाएं आपको चारों तरफ खूबसूरती ही नजर आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमाचल मैं सैलानी पूरे साल घूमने के लिए आते जाते रहते हैं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली जैसी जगहों पर आपको भीड़ मिलेगी लेकिन आप हिमाचल के कल्पा शहर मैं आपको ऐसा नहीं मिलेगा आइए जानते हैं इस जगह के बारे में विस्तार से -
* हिमाचल प्रदेश में स्थित कल्पा एक ऐसी जगह है जहां आपको सेब के बाग चारों तरफ दिख जाएंगे। कल्पा में आप जिधर नजर घूम आएंगे उधर आपको सेब के ही भाग दिखाई देंगे। यहां पर कई किलोमीटर लंबे लंबे सेब के बगीचे देखने को मिलेंगे।
* कल्पा हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा कस्बा है यहां के किसी भी जगह से कैलाश पर्वत की चोटियों को आसानी से देखा जा सकता है इस कस्बे से आपको किन्नर कैलाश और रालडंग कैलाश के सुंदर नजारे भी देखने को मिल जाएंगे।
* इस जगह पर आपको प्रकृति के सुंदर नजारों के अलावा यहां पर मौजूद मंदिर और बौद्ध मठ में आपको कई तरह के सुंदर पारंपरिक हिमाचली वास्तुकला देखने को मिलेगी जिनकी सुंदरता आपके मन को मोह लेगी।
* इस बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि हिमाचल प्रदेश की कल्पना नामक यह जगह अंग्रेजों का पसंदीदा छुट्टियों की जगह है। सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश का यह गांव बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक जाता है।