मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन यदि आप हनुमान जी के लिए खास उपाय करें तो वो जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनोकामना भी पूरी करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हे करने से हनुमान जी नाराज भी हो सकते हैं। इसलिए आपको इन कामों को करने से बचना चाहिए।

- मंगलवार के दिन किसी भी बुजुर्ग या माता या स्‍त्री का अपमान न करें। मंगल देवता माता का अपमान करने वालों को अवश्‍य दंड देते हैं। वैसे तो किसी भी दिन किसी स्‍त्री या बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए।

- मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन शराब और मांसाहार से दूर रहना चाहिए। जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहे।

- मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए ऐसा करने से नकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है।

- मंगलवार के दिन ना ही किसी को धन नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती है।

- मंगलवार के दिन महिलाएं सौंदर्य का सामान भूलकर भी ना खरीदें. इससे वैवाहिक जीवन में दरार आती है। यदि आपको सौंदर्य का सामान खरीदना है तो सोमवार और शुक्रवार के दिन खरीदें। ये दिन सौंदर्य का सामान खरीदने के लिए उपयुक्त माना जाता है।

- मंलवार के दिन लोहे की चीजों की खरीदारी नहीं करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकता है।

Related News