जब भी तेज बारिश होती है तो कई बार बारिश के साथ साथ आसमान से बिजली भी गिरने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर बिजली क्यों चमकती है और इसका क्या कारण है?

दरअसल बादलों के अंदर गर्म हवा के कण ऊपर बढ़ना चाहते हैं। तब वे ठंडी हवाओं के क्रिस्टल से वे टकराते हैं और इससे बिजली की चमक पैदा होती है। बादलों के बीच की टकराहट काफी तेज होती है इसी कारण से गड़गड़ाहट भी सुनाई देती है। तेज आवाज और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश भी होती है।


रिपार्ट के मुताबिक, आकाशीय बिजली की क्षमता 300 किलोवॉट से ज्यादा चार्ज की होती है। यह बिजली मिली सेकेंड से भी कम समय के लिए ठहरती है और दिन के समय में बिजली के गिरने की संभावना और भी अधिक होती है।

आकाशीय बिजली घरती पर पहुंचने पर ऐसे माध्यम को तलाशता है जहां से वह गुजर सके। उस दौरान अगर कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। इसलिए जब बादल गरजते हैं तो आपको घर के अंदर ही रहना चाहिए। इसके अलावा बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें, जैसे रेडिएटर, फोन, धातु के पाइप, स्टोव इत्यादि।

Related News