कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं, अधिकतर लोगों को नहीं पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सड़क पर सफर करते समय अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते वाहनों के पीछे भागते हैं, हालांकि कई लोग इसे आम बात मान कर इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों क्या आपको पता है कि आखिर कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है। दरअसल दोस्तों जब कोई वाहन खड़ा होता है तो अक्सर वहां के आवारा कुत्ते उसके टायर पर यूरिन कर देते हैं और जब वह गाड़ी से दूसरे इलाके से गुजरती है तो वहां के कुत्ते टायर पर लगे यूरिन सूंघकर पता लगा लेते हैं कि वह यूरिन उनके इलाके के कुत्ते का नहीं है। दोस्तो इस कारण वो अपने इलाके में किसी अनजान कुत्ते के आगमन को देखकर अक्सर गाड़ियों के पीछे भागते है।